राजस्थान कालेज शिक्षा आयुक्तालय जयपुर के निर्देशन एवं राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा के तत्वावधान में तीन दिवसीय गायन वादन एवं नृत्य प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ।

शास्त्रीय वाद्य वादन में एम ए सितार की छात्रा शकुन कंवर प्रथम, द्वितीय तन्वी गौतम , शास्त्रीय गायन में हर्षिता धीमान प्रथम, चित्रा चौहान द्वितीय आरती सोनी तृतीय रहीं, सुगम संगीत में चित्रा चौहान तन्वी गौतम प्रथम, सपना कुमारी द्वितीय, मोनिका भारती तृतीय रहीं।

समूह गायन में तन्वी गौतम समूह प्रथम रहा।

एकल लोक नृत्य प्रतियोगिता में शकुन कंवर प्रथम, लक्षिता दाधीच द्वितीय, हिमानी एवं निशा तृतीय रहे।

शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में सिमरन बिलिया प्रथम, पूर्णिमा सिंह हाडा द्वितीय रहीं।

समूह नृत्य में दिव्या शक्तावत समूह प्रथम प्रिया बिंदिया समूह द्वितीय रहा।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 अशोक गुप्ता डॉ0 रोशन भारती डॉ0 दिलीप शर्मा डॉ 0 निर्मला गुप्ता डॉ0 प्रतिमा श्रीवास्तव ने भी अपने गायन से मंत्र मुग्ध कर दिया

तबले पर देवेन्द्र कुमार सक्सेना महूराज राव एवं सिंथेसाइजर पर शिव राज राव ने सधी संगत की।

प्राचार्य डॉ0 अशोक गुप्ता सांस्कृतिक मंच प्रभारी प्रेरणा शर्मा ने सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में निर्णायक डॉ 0 दिलीप शर्मा, डॉ0 निर्मला गुप्ता डा 0 प्रतिमा श्रीवास्तव, डॉ0 सीमा गर्ग, डॉ0 प्रभा शर्मा, डॉ 0 बीनु कुमावत, डॉ 0 बिंदु चतुर्वेदी,डा 0 अर्चना सहारे शामिल थीं।

कार्यक्रम का संचालन डॉ0 कुमुद श्रीवास्तव एवं डॉ0 श्रध्दा सोरल ने किया।

About The Author