अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार:  योग गुरु बाबा रामदेव का अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में पतंजलि की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ कनखल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी अनुसार पतंजलि के लीगल काम देखने वाले रमन पंवार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बाबा रामदेव की कुछ लोगों ने उनके अश्लील और भद्दे पोस्टर तैयार कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए हैं, जिससे बाबा की छवि धूमिल हो रही है।

सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्टर अपलोड करने वाले दो लोगों का नाम सामने आ रहा है। जिसमें नेहरु कॉलोनी, देहरादून निवासी गजेंद्र और उसके साथ हेमंत शामिल हैं। कनखल पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About The Author