आज राजकीय महाविद्यालय थत्यूड टिहरी गढ़वाल में कैरियर काउन्सलिंग सेल के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का अयोजन प्राचार्य डा0 पंकज कुमार के निर्देशन में किया गया।

कार्यशाला में कैरियर EDGE ke निदेशक श्री निखिल मिश्रा एवम सुश्री रजनी बिष्ट द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के प्रोग्राम स्किल इंडिया की योजना हुनर से रोजगार के अंतर्गत होटल मैनेजमेंट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया ।साथ ही 100%प्लेसमेंट की भी बात कही गई।

कार्यक्रम में कैरियर काउन्सलिंग सेल की प्रभारी डा0 नीलम प्रहरी सदस्य डा0 संगीता खड़वाल, वरिष्ठ प्राध्यापक डा0 पंकज पांडेय, डा0 राजेश सिंह,डा0 संदीप कश्यप, डा0 अखिल गुप्ता,डा0 बिट्टू सिंह,डा0 रवि चंद्र, डा0 संगीता कैंतुरा,डा0 संगीता सिदोला,डा0 उर्वशी पंवार, डा0 निलांजना राजपूत, सुभाष सतपाल राजेन्द्र व गोपाल एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

About The Author