December 15, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

रा० महाविद्यालय देवप्रयाग में महाविद्यालय के विकास के लिए हुआ प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक का आयोजन

आज राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी ने महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास के लिए महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों के साथ बैठक की।

बैठक में महाविद्यालय की मुख्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए उनके निराकरण हेतु योजना बद्ध तरीके से कार्य योजना बनाई गई। प्राचार्य ने बैठक में कहा कि महाविद्यालय में सभी समस्याएं शीघ्र ही सुलझाई जाएंगी। महाविद्यालय का प्रत्येक प्राध्यापक, कर्मचारी महाविद्यालय के विकास के लिए प्रयासरत रहेगा। सभी लोग आपसी तालमेल से महाविद्यालय के विकास के लिए मिल जुल कर कार्य करेंगे।

बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author