ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढवाल में शनिवार को आई० क्यू० ए० सी० एवं नैक कमेटी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में नैक कार्डिनेटर डा० लीना पुण्डीर ने नैक में पंजीकरण से लेकर मूल्यांकन तक की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी।
इसके बाद डा० प्रतीक गोयल ने महाविद्यालय में नैक की तैयारियों के लिए गठित समितियों के कार्य व पूर्व की तैयारियोऺ के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को नैक में पंजीकरण, मूल्यांकन, आदि विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय में नैक करवाने तथा महाविद्यालय के विकास के लिए भरपूर प्रयास करने के विषय में कहा।
कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
खोए मोबाईल फोन मिलने की आस खो बैठे लोगों को हरिद्वार पुलिस का बड़ा उपहार,ढूँढ निकाले 100 मोबाईल फोन
पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार जी की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन
जवाहर नवोदय विद्यालय पौखाल में कैरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श सत्र का आयोजन