December 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

ओंकारानन्द सरस्वती महाविद्यालय में आई० क्यू०ए०सी० एवं नैक कमेटी द्वारा हुआ कार्यशाला का आयोजन

ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढवाल में शनिवार को आई० क्यू० ए० सी० एवं नैक कमेटी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में नैक कार्डिनेटर डा० लीना पुण्डीर ने नैक में पंजीकरण से लेकर मूल्यांकन तक की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी।

इसके बाद डा० प्रतीक गोयल ने महाविद्यालय में नैक की तैयारियों के लिए गठित समितियों के कार्य व पूर्व की तैयारियोऺ के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

कार्यशाला में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० प्रीति कुमारी ने महाविद्यालय के प्राध्यापकों को नैक में पंजीकरण, मूल्यांकन, आदि विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय में नैक करवाने तथा महाविद्यालय के विकास के लिए भरपूर प्रयास करने के विषय में कहा।

कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

About The Author