सीरिया-तुर्किए के बाद चीन में शक्तिशाली भूकंप- 7.3 तीव्रता के झटके, तजाकिस्तान-अफगानिस्तान में भी कांपी धरती।

सीरिया तुर्किए के बाद अब चीन में 7.3 और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 मैग्नीट्यूड तीव्रता का भूकंप आया है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने दोनों देशों में भूकंप के झटकों की पुष्टि कीकी।

सीरिया और तुर्किए में आए भूकंप की त्रासदी के बीच आज सुबह चीन और ताजिकिस्तान सीमा पर 7.3 मैग्निट्यूड तीव्रता के झटके महसूस किए गएगए। चीन में गुरुवार (23 फरवरी) को लगभग 8:37 बजे झिंजियांग में 7.3 तीव्रता के भूकंप और पूर्वी ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता के झटकों को महसूस किया।

चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने उइगर स्वायत्त क्षेत्र में भूकंप की पुष्टि की तो यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने ताजिकिस्तान में आए इन झटकों की जानकारी दी।

यूएसजीएस के अनुमान के मुताबिक ताजिकिस्तान में जहां भूकंप आया है वह इलाका विशाल पामीर पर्वत चोटियों से घिरा है. ऐसे में वहां भूस्खलन भी हो सकता है, लेकिन इससे जान-माल का नुकसान नहीं होना चाहिए, क्योंकि इस इलाके में आबादी बहुत कम है। हालांकि अभी तक चीन की स्थिति के बारे में कोई स्पष्ट सूचना नहीं मिल सकी है।