जंगली सूअर के हमले में एक मां ने अपने 11 वर्षीय बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान गवां दी।

मामला छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा ज़िले के पसान क्षेत्र का है जहाँ जिले के पसान वन परी क्षेत्र के तेलियामार में एक मां ने अपनी बच्ची की जान बचाने के लिए जंगली सुअर से भीड़ कर अपनी जान गवां दी।

महिला तबतक लड़ती रही जबतक उसने अपनी बच्ची को बचा नही लिया। लेकिन इस जंग में उसकी खुद की जान चली गई। लेकिन उसने जंगली सूअर को भी मार डाला।

मिली जानकारी के अनुसार पसान वन परीक्षेत्र के तेलियामार की निवासी महिला 45 वर्षीय दुवशिया बाई और उसकी 11 वर्षीय बेटी रिंकी खेत में काम करने गए हुए थे। इस दौरान जंगली सुअर ने बच्ची पर हमला कर दिया। तभी मां जान जोखिम में डालकर जंगली सुअर से लड़ गई।

महिला बिना हार माने 25 मिनट तक जंगली सूअर से लड़ती रही। इस जंग में मा ने लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया और लेकिन मरने से पहले उसने जंगली सुअर को भी मार डाली। जंगली सुअर के हमले से मां ने अपनी जान की कुर्बानी देकर बच्ची कोजंगली सुअर के हमले से मां ने अपनी जान की कुर्बानी देकर बच्ची को बचा ली।

इस घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों को भीड़ लग गई. इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घायल बच्ची का इलाज जारी है।

About The Author