हरिद्वार: सड़क पार करते हुए दो किशोरियों को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर लगते ही दोनों किशोरियां सड़क पर जा गिरी।
वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक घटनास्थल पर ही अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे में किशोरियों को गंभीर चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल किशोरियों को अस्पताल भिजवाया, जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मंडावली गांव में दो नाबालिग किशोरियां सड़क पार कर रही थी, जैसे ही सड़क के बीच में बने डिवाइडर के पास दोनों किशोरियां पहुंची, तभी एक तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी, उसके बाद कार सड़क के बीच में बने ड्राइवर डिवाइडर से जा टकराई।
हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों किशोरियां दूर जाकर गिरी। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कार चालक अपनी कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनो टक्कर लगने से उछलकर हाइवे के दूसरी ओर से आ रही कार से दोबारा टकरा गई और नीचे गिर गई,, जिसके बाद दूसरी कार ने भी युवती को कुचल दिया ।
यह पूरी सड़क दुर्घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,, वहीं इस सड़क दुर्घटना से स्थानीय लोग सहम गए । फिलहाल घायल युवती और बच्ची का ऋषिकेश के एम्स में इलाज चल रहा है, जहां दोनो हालत नाजुक बताई जा रही है ।
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां से दोनों घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों किशोरियों की गंभीर हालत को देखते हुए ऋषिकेश एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
हादसे का शिकार लड़कियां 15 वर्षीय और एक 4 वर्षीय बताई जा रही है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।