राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल(Govenment college pavo paudi garhwal) मे 1 से 7 मार्च 2023 तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के शुभारंभ पर भारत सरकार की जल शक्ति मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखंड एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान मे आज दिनांक 2 मार्च 2023 से दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया
आयोजन को महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० रजनी बाला, नमामि गंगे कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० मुकेश शाह, मुख्य अतिथि श्री मनोहर बिष्ट, पत्रकार अमर उजाला डॉ० नरेंद्र सिंह रावत एवं सांसद प्रतिनिधि पौड़ी गढ़वाल श्री विक्रम रावत, पत्रकार सरहद का साक्षी, रेखा नेगी पत्रकार पहाड़ की वाणी, श्री हरेंद्र कोहली ग्राम प्रधान पाबौ द्वारा दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों का बैज अलंकरण और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज जगतेशवर के योग शिक्षक श्री सुनील पन्त द्वारा महाविद्यालय के सभी संकाय के छात्रो एवं प्राध्यापकों को योग की विभिन्न मुद्राएं, योगासन, प्राणायाम एवं योग के बारे में जानकारी देते हुए अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० मुकेश शाह द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत योग महोत्सव के अवसर पर छात्रो को योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक पहलू की जानकारी से अवगत कराया। नमामि गंगे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोहर बिष्ट द्वारा योग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री हरेंद्र कोहली ने छात्रों को योग करने के लिए प्रेरित किया।
विकासखंड पाबौ के सम्मानित डॉ० नरेंद्र सिंह रावत ने छात्रो को योग और चिकित्सा के मनुष्य जीवन मे अहम योगदान के बारे मे जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रभारी प्राचार्य द्वारा पर सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए छात्रों को नियमित अपने जीवन में योग को अपनाकर मानसिक रूप से संतुलित होने के लिए कहा गया।
नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के डा० तनुजा रावत द्वारा योग के साथ-साथ एंटी ड्रग्स पर विस्तार से जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ० सुनीता चौहान द्वारा भी छात्रों को योग के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया।
इस कार्यक्रम मे डॉ० गणेश चन्द, डॉ० अनिल शाह, डॉ० जय प्रकाश पवार, डॉ० कैलाश चंद्र भट्ट, डॉ० सरिता, श्री मुकेश कंडारी, श्री जयवीर सिंह नेगी, श्री विजेंद्र, श्रीमती सोनी, अनुराधा, व्यापारीगण अटल आदर्श इंटर कॉलेज पाबौ के अध्यापक भी उपस्थित रहे।