नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 18-03-2023 : महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता ( ऊ ० सि ० न ० ) में राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत एक कार्यशाला का आयोजन हुआ।
जिसमें जी -20 सम्मेलन के तहत आत्मनिर्भर भारत एवं कौशल विकास विषय पर छात्र छात्राओं को श्री भूपेन्द्र सिंह रावत , कार्यदेशक आई ० टी ० आई ० सितारगंज एवं श्री प्रताप सिंह मेर ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं पर व्यापक प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को एन ० ए ० पी ० एस ० पोर्टल पर पंजीकृत कराया ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ० अंजला दुर्गापाल द्वारा कौशल विकास एवं आत्मनिर्भर भारत विषय पर विचार व्यक्त किए गये । जी -20 सम्मेलन के तहत प्रो ० मृत्युंजय शर्मा , भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा जलवायु परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए छात्र – छात्राओं को जागरुक करने हेतु डॉक्यूमेंट्री दिखाई , इसी के साथ साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रो ० वी ० एस ० शर्मा ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाली हानियों को बताया तथा डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर प्रो ० राकेश कुमार , प्रो ० विद्या शंकर शर्मा , प्रो ० मृत्युंजय शर्मा , डॉ ० चम्पा टम्टा , डॉ 0 दीप्ति कार्की , डॉ ० राकेश कुमार , डॉ ० ललित सिंह बिष्ट , डॉ ० स्वाति पंत लोहनी , डॉ ० दर्शन मेहता , डॉ ० ममता , डॉ ० कंचन जोशी , डॉ ० प्रियंका विश्वकर्मा , डॉ ० स्वाति टम्टा एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री जमन सिंह बिष्ट , श्री गंगा गिरी , श्री राम जगदीश सिंह , श्री विपिन सिंह थापा , श्री सुनील प्रकाश , संतोष चंद आदि उपस्थित रहे ।


More Stories
हरिद्वार: यूसीसी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक, मेयर किरण जैसल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
हरिद्वार: प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
गजा: जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सरकार जन जन के द्वार कार्यक्रम आयोजित,31 शिकायतें दर्ज