November 12, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डी०बी०एस० कॉलेज की एनएसएस इकाई ने शिविर के छठवें दिन निकाली नशामुक्ति से सम्बन्धित रैली तथा किया नुक्कड़ नाटक

डी० बी० एस० (पी० जी०) कॉलेज की रा० से० यो० द्वारा बाल भवन आमवाला मे आयोजित 7 दिवसीय शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवियों ने पलौग एंड रन गतिविधि के अंतर्गत नशामुक्ति से सम्बन्धित रैली निकाली तथा खलंगा वॉर मेमोरियल में जाकर नुक्कड़ नाटक एवम स्वच्छता अभियान किया।

नैतिकता सत्र के उपलक्ष पर विद्यालय महासचिव आशीष , कार्यक्रम अधिकारी डॉ विद्युत बोस , सुबोध सेमवाल , मनोजराम कोठियाल आदि मौजूद थे तथा सायं के समय स्वयंसेवको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।

About The Author