January 25, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: कनखल के कारोबारी की पत्नी की जमीन फर्जी तरीके से बेची , मुकद्मा दर्ज

अभिनव कौशिक, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार:  थाना कनखल क्षेत्र निवासी एक किराना कारोबारी की पत्नी के नाम दर्ज चली आ रही दो बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेचने का मामला सामने आया है।

पीडि़ता की शिकायत पर कनखल पुलिस ने पिछले दिनों जेल गए दो चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।

थाना कनखल में मुकदमा दर्ज कराते हुए किराना कारोबारी रामप्रकाश गोयल की पत्नी रेणू गोयल ने बताया कि मातृसदन संस्था के पास उसकी पांच बीघा भूमि थी।

पांच बीघा भूमि में से उसने एक बीघा भूमि बेच दी थी, जबकि दो बीघा भूमि दान पत्र के माध्यम से प्रॉपर्टी डीलर अपूर्व वालिया पुत्र प्रमोद वालिया निवासी जगजीतपुर एवं उपदेश चौधरी पुत्र राज सिंह निवासी मिश्रा गार्डन को दे दी थी।

आरोप है कि तीन बीघा भूमि के साथ-साथ उन्होंने उसकी बाकी बची दो बीघा भूमि के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया। पीडि़त पक्ष का आरोप है कि जब उसने एवं उनके पति ने उनका विरोध किया तब उनके साथ गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई।

पीडि़ता ने पूरे मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से की। उसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना कनखल पुलिस ने इस संबंध में दोनों चर्चित प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूट रचित दस्तावेज तैयार करने समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक कनखल नरेश राठौड़ ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बता दें कि आरोपी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।

About The Author

You may have missed