राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में ” गंगा स्वच्छता पखवाड़े” के अंतर्गत आज दिनांक 28/03 /2023 को नमामि गंगे प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित खेल भावना को जागृत करने के लिए खेल प्रतियोगिता ( लूडो एंव शतरंज) कराई गई ।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर छात्र छात्राओ के ग्रुप बनाए गए थे। लूडो खेल प्रतियोगिता में (छात्र वर्ग) प्रथम – पवन मैंदोला B.Sc. I st Semester. द्वितीय – राहुल शाह B. Sc. Ist Semester , (छात्रा वर्ग ) में प्रथम- कल्पना B. A. I st Semester, द्वितीय- कविता B. A. Ist Semester तथा शतरंज में प्रथम- रजत डिमरी ,की प्राचार्य प्रोफेसर वंदना शर्मा ने द्वितीय – आर्यन सेमवाल (छात्र वर्ग), प्रथम- अर्चना, द्वितीया – संजना (छात्रा वर्ग ) रहे।

इस अवसर पर महाविद्यालय नमामि गंगे द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ कविता काला , सदस्य डॉ आशुतोष मिश्रा, डॉक्टर सुमन सिंह गुसाईं महाविद्यालय एंव वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर दीक्षा जोशी डॉक्टर मंजू कोठियाल डॉक्टर अखिलेश कुकरेती डॉक्टर शैलेंद्र कुमार तथा महाविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी, तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।