हरिद्वार : हरिद्वार जिला न्यायालय एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला अधिवक्ता ने अन्य 4 महिला चिताओं पर अपने चैंबर में घुसकर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पीड़ित महिला वकील की तहरीर पर प्रियंका वर्मा चौहान, तोषी चौहान, शिवानी बंसल और एक अन्य अज्ञात महिला वकील पर सिडकुल थाने में एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज। एएसपी जूही मनराल करेंगी मामले की जांच।

SAVE_20230512_203511

About The Author