हरिद्वार : हरिद्वार जिला न्यायालय एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला अधिवक्ता ने अन्य 4 महिला चिताओं पर अपने चैंबर में घुसकर मारपीट करने तथा गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला वकील की तहरीर पर प्रियंका वर्मा चौहान, तोषी चौहान, शिवानी बंसल और एक अन्य अज्ञात महिला वकील पर सिडकुल थाने में एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज। एएसपी जूही मनराल करेंगी मामले की जांच।

About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com