आज दिनांक 27 मई 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल में एन्टी ड्रग व नशा मुक्ति विषय पर *चार्ट एवं स्लोगन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी के अध्यक्षता में संम्पन्न किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष एवं एंटी ड्रग प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. संदीप कुमार जी एवं सह संयोजक डॉ. अनुरोध प्रभाकर ने किया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी ने सभी छात्र छात्राओं, कर्मचारियों, तथा प्राध्यापकों को ड्रग्स उत्पादों का प्रयोग न करने तथा अपने आसपास के वातावरण को नशा मुक्त करने हेतु प्रेरित किया, व नशे तथा तम्बाकू सेवन से होने वाली सामाजिक दुषप्रभावों की जानकारियां छात्र-छात्राओं के साथ साझा की। कार्यक्रम मे सभी छात्र छात्राओं को चार्ट एवं स्टेशनरी बाँटी गयी जिसमे छात्र छात्राओं ने अपने कौशल एवं हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपनी काला को चार्ट मे उतारा ।

प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान कु. रौनिका बी. ए. द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान कु. दीक्षा बी. ए. तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान मीनाक्षी बी. ए. तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया I कार्यक्रम मे डॉ.अंधरूति शाह, डॉ. संतोषी तथा डॉ. के.एल. गुप्ता ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभायी I

अंत मे प्राचार्य जी ने सभी को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। तथा प्रतियोगिता मे स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को शुभकामनायें एवं आशीर्वाद दिया ।

कार्यक्रम में प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार, डॉ.अंधरूति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. संतोषी तथा डॉ. के.एल. गुप्ता व अन्य कर्मचारीगण के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।

About The Author