December 26, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

उत्तराखंडः सिलेंडरों से भरी गाड़ी में हुआ धमाका, टला बड़ा हादसा

उत्तराखंड: गैस से भरे सिलेंडर ले जा रही एक गाड़ में अचानक आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक सिलेंडर जलकर राख हो गए। जबकि सिलेंडर फटने से दूर-दूर तक धमाकों की आवाजें सुनाई देने से लोगों में दहशत फैल गई।

जानकारी के मुताबिक एसडीएम देवप्रयाग ने बताया कि गुरुवार को कांडीखाल से नीचे राजस्व ग्राम धौलंगी गांव के समीप रिस्कोटी नामी तोक के सामने जुमकांणीयौं नामी स्थान पर मलेथा टिहरी रोड पर समय करीब 06 बजे लगभग एक गैस की गाड़ी में आग लगने की सूचना मिली। जिसमें लगभग 15- 20 गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके आवाजें आसपास के गांवों में सुनाई दी।

गनीमत रही की आग से कोई जनहहानि नहीं हुई। आग लगते ही गाड़ी चालक गाड़ी से उतरकर दूर चला गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने से सिलेंडर सड़क पर बिखरे नजर आए। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।

About The Author