उत्तराखंड : मानसून की शुरुआत से ही उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं भारी वर्षा का क्रम बना हुआ है तो कहीं बादलों का डेरा है।
वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को रेड अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं और आम जनता से अनावश्यक यातायात से बचने की अपील की है।
उत्तराखंड में 11 और 12 जुलाई को आठ जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाश से बिजली चमकने और अति तीव्र से अत्यंत तीव्र बारिश होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने आज पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि और 12 जुलाई तक राज्य की चमोली, पौड़ी पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल और उधम सिंह नगर में बारिश अत्यंत भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान विभाग के इस अलर्ट के बाद सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और सभी जिलाधिकारियों को अपने जनपदों में विशेष सावधानियां रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
देखिए पूरी अलर्ट: DISTRICT_FORECAST
यह भी पढ़ें
हरिद्वार: बीएचईएल में घर से कुत्ते को उठा ले गया तेंदुआ, देखें वीडियो