हरिद्वार, 24 जुलाई 2023 : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के बावजूद गंगा ने खतरे के निशान को नहीं छुआ था। लेकिन रविवार को गंगा खतरे के निशान से .15 मी. ऊपर बहने लगी जाहिर है कि गंगा के बढ़ते जल स्तर से लक्सर, खानपुर सहित निचले इलाकों में स्थिति गंभीर हो सकती है।

आज शाम 4 बजे तक भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का जल स्तर खतरे के निशान 293 मी. से ऊपर नापा गया। इसी के साथ तटीय इलाकों में चेतावनी संदेश जारी कर दिया गया।

पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश का पानी पहुंचने के बाद रविवार शाम 6 बजे भीमगोड़ा बैराज पर 18—139 क्यू गंगा का जल स्तर चेतावनी चिन्ह 293 मी. तक पहुंचे गया। कुछ ही देर बाद जल स्तर बढ़ गया और शाम सात बजे भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.15मी. दर्ज किया गया।

इस समय अपर स्ट्रीम से 20581क्यूसीक पानी हिस्चार्ज किया जा रहा था। जबकि डाऊन स्ट्रीम में 18813 क्यूसीक का डिस्चार्ज हो रहा था। बताते चले कि हरिद्वार भीमगोड़ा बैराज पर गंगा का डेन्जर लेवल 294 मी. है।

अपुष्टि सूत्रों के अनुसार बताया गया कि भीमगौड़ा बैराज का कोई गेट भी टूटने के कारण इसका डिसचार्ज ज्यादा हो गया है। जबकि इस बात की पुष्टि किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं की गई। एेसे में निचले इलाकों के लिए समस्या पैदा हो गई है, क्योंकि गंगा का जल स्तर समाचार लिखे जाने तक लगातार बढ़ रहा था।

हालांकि कल और आज बारिश न होने के कारण सोलानी, रतमऊ, पथरी, रवासन आदि नादियों के बढ़ते जल स्तर पर कोई फर्क नहीं पड़ा लेकिन प्रादेशीय मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए आगामी कुछ घंटों में निचले इलाको में हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं।