राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट में कारगिल विजय दिवस के अवसर रक्षा एवं स्त्रातेजिक अध्ययन विभाग द्वारा प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
जिसमें महाविद्यालय में स्थित शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर वीर शहीदों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर एक संगोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ।
भाषण प्रतियोगिता में मनीष पंत को प्रथम स्थान कुमारी प्रिया चंद को द्वितीय स्थान एवं हेमराज पंत को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ नवीन कुमार ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ चंद द्वारा कारगिल संघर्ष की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि कारगिल संघर्ष हमारे वीर सैनिकों की अदम्य साहस अतुलनीय शक्ति और वीरता की कहानी है। जबकि विषम परिस्थितियों में शत्रु ऊंचाई पर था तब भी हमारे सैनिकों ने अपना बलिदान करते हुए पाकिस्तानी सैनिकों को भागने पर मजबूर कर दिया और सभी घुसपैठियों को मार कर कारगिल पर विजय प्राप्त की
नक्षत्र पाठक ने कहा कि कारगिल में वीर शहीदों का स्मारक बना हुआ है जिसे आप सभी को यदि अवसर मिले तो अवश्य देखना चाहिए।
डाॅ नवीन कुमार डॉ राहुल तिवारी सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे इस अवसर पर श्री कविंद्र जोशी श्री ईश्वर सिंह श्री बीरेंद्र सिंह श्री मनोज कुमार श्री विकास सिंह श्रीमती आशा श्रीमती देवकी और श्रीमती अनीता श्री शशांक ऐरी श्री लोकेश भट्ट कु चांदनी आदि ने सहयोग किया।