श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय, पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में 28 जुलाई 2023 को नवागंतुक स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बीए/ बीएससी/ बीकॉम) के दीक्षारंभ कार्यक्रम ( Induction Programme ) का आयोजन परिसर के ऑडिटोरियम में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर एनके जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन करके हुआ। इस अवसर पर परिसर के छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय का कुल गीत प्रस्तुत किया।परिसर के प्राचार्य प्रो०महावीर सिंह रावत ने परिसर में माननीय कुलपति का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

IMG_20230728_181959

स्वागत भाषण में प्राचार्य ने कहा की छात्र छात्राओं के लिए यह सत्रारम्भ कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिससे कि वह पूरी तरह से नई शिक्षा नीति से रूबरू हो सकें। उन्होंने ऑडिटोरियम में छात्रों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त की।

विश्वविद्यालय के कुलपति एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर एनके जोशी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में छात्र-छात्राओं से सर्वप्रथम इंटरेक्शन किया।

उन्होंने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है उन्होंने छोटी अवधि के लक्ष्य मध्य अवधि लक्ष्य एवं दीर्घकालीन लक्ष्य के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की उन्होंने कहा कि किसी कार्य को अधूरा न छोड़ें,किसी भी कार्य को करें तो संपूर्ण करें।

उन्होंने विनोबा भावे के कथन को उद्वेलित करते हुए कहा कि उठो जागो और तब तक रुको नहीं जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कला संकाय के अध्यक्ष प्रो०ड़ी०सी० गोस्वामी ने नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर चर्चा की। प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने वोकेशनल विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।

प्रो० हितेंद्र सिंह ने डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म ,स्वयम के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी । विज्ञान संकाय |के संकायाध्यक्ष प्रो०गुलशन कुमार ढींगरा ने माननीय कुलपति सहित सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

मंच का सफल संचालन प्रोफेसर अंजलि प्रसाद दुबे एवं डॉ प्रीति खंडूरी ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर ए पी सिंह, प्रो० प्रो० कंचन लता सिन्हा, प्रो० एस पीं सती, प्रोफेसर प्रो० सुरमान आर्य, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, प्रोफेसर डीके चौधरी, प्रोफेसर वी के गुप्ता, प्रोफेसर नवीन शर्मा, प्रोफेसर बीडी पांडे, प्रोफेसर अनीता तोमर प्रोफेसर संगीता मिश्रा, प्रोफेसर डीएन त्रिपाठी, प्रोफेसर स्मिता बडोला, प्रोफेसर पुष्पांजलि आर्य, प्रो० पूनम पाठक,प्रो० मुक्तिनाथ, प्रो० सिराज, प्रो० परवेज, प्रोफेसर अंजलि प्रसाद दुबे, डॉक्टर एस के कुड़ियाल, डॉ प्रीति खंडूरी, छात्र संघ के सभी पदाधिकारी एवं परिसर के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।