राजकीय महाविद्यालय थत्यूड टिहरी में कैरियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में एक दिवसीय अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डाॅ पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समीप दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रभारी कैरियर काउंसलिंग डॉ0 नीलम प्रहरी ने अतिथि वक्ताओं का स्वागत करते हुए, उनका संक्षिप्त परिचय छात्रों को दिया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता श्री दिग्विजय सिंह सजवान जी ने आत्म विश्वास एवम सॉफ्ट स्किल्स विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
द्वितीय मुख्य वक्ता श्री भूपेंद्र बडोनी जी ने भारत सरकार कीआरबीआई रूरल बिजनेस इनक्यूबेटर (ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर) योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही स्वरोजगार हेतु इच्छुक युवा वर्ग को कई अवसरों के बारे बताया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार ने अतिथि वक्ताओ का धन्यवाद देते हुए । छात्र छात्राओं को शुभाषीश दिया। अंत में डॉ0 संगीता खड़वाल के द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 विरेंद्र लिंगवाल डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 संदीप कश्यप डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 रवि चन्द्र, डॉ0 संगीता कैंतुरा,डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 चंदा थपलियाल डॉ0 गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, डॉ0जयश्री थपलियाल, महावीर,सुभाष गोपाल सतपाल। होशियार सिंह राकेश पैन्यूली एवम महाविधालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे