राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल मैं आज दिनांक 19/08/23 को इंडक्शन प्रोग्राम के तहत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा सर द्वारा छात्र छात्राओं को एनईपी 2020 पाठ्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
एंटी ड्रग्स सेल की नोडल अधिकारी डॉ रजनी बाला द्वारा नशे के दुष्प्रभाव एवं शपथ पत्र के माध्यम से संदेश दिया और साथ ही एंटी रैगिंग से संबंधित अनुशासन समिति के संयोजक द्वारा अनुशासन के नियमों की जानकारी दी गई।
साथ ही परीक्षा समिति की संयोजक डॉ सुनीता चौहान द्वारा परीक्षा के आयोजन संबंधी विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय नियमों पर जानकारी दी गई इसके उपरांत एनी पी पाठ्यक्रम के तहत सभी विभाग के प्रभारियों द्वारा अपने विषय से संबंधित विषय की गुणवत्ता एवं महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
हरिद्वार: सेंटमेरी स्कूल ज्वालापुर के 12 वीं के छात्र की ट्रेन से टकराकर हुई मौत
हरिद्वार: मजारों के अतिक्रमण को किया ध्वस्त,सीएम का ट्वीट- ‘सफाई अभियान जारी’