वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में दिनांक 19 अगस्त 2023 को स्नातक प्रथम वर्ष बीए/ बीएससी/ बीकॉम एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम बीबीए में प्रवेश संपन हो गए हैं।
डाकपत्थर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जी आर सेमवाल द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय में ई-समर्थ नोडल अधिकारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी के द्वारा शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अंतर्गत 31 मई से 2 जुलाई 2023 तक प्रथम चरण, 24 जुलाई से 31 जुलाई तक द्वितीय चरण, तथा 10 अगस्त से 12 अगस्त 2023 तक अंतिम चरण में समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराने हेतु अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत 1769 पूर्ण मेरिट प्रार्थना पत्र डाकपत्थर महाविद्यालय को प्राप्त हुए। प्राचार्य द्वारा प्रवेश समिति का गठन किया गया, जिसमें बी ए की समिति हेतु डॉक्टर माधुरी रावत, बीएससी बायो ग्रुप हेतु डॉक्टर डी के भाटिया, बीएससी गणित ग्रुप हेतु डॉक्टर विनोद रावत, बी कॉम संकाय हेतु श्रीमती पूजा राठौर, एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम बी बी ए हेतु डॉ आर पी बडोनी संयोजक के रूप में रखे गए थे ।
डॉ दीप्ति बगवाड़ी द्वारा बताया गया कि 19 अगस्त तक चली प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत महाविद्यालय में कुल 678 प्रवेश संपन्न हुए, जिसमें बी ए के लिए 371, बीएससी बायो ग्रुप में 60, मैथ्स ग्रुप में 60 + 1 (आर्थिक कमजोर वर्ग) बी कॉम के लिये 150 एवं बी बी ए में 36 प्रवेशार्थियों का प्रवेश सम्पन्न किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि जिन जिन संकायों में आरक्षित श्रेणी के सापेक्ष प्रत्यावेदन प्राप्त हुए, उन संकाय में प्रवेश संपन्न हुआ एवं आरक्षित आवेदन अप्राप्त होने की दशा में संबंधित संकाय में सीट रिक्त हैं।
प्राचार्य द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का नियमानुसार अनुपालन किया गया एवं छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का निरंतर निराकरण नोडल अधिकारी एवं समिति संयोजक व सदस्यों द्वारा किया गया। प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित समस्त सूचनाये महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा समय-समय मांगी जाने वाली प्रवेश संबंधी सूचनाओं का डाटा समर्थ पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि दिनांक 16 अगस्त 2023 से समयसारिणी के अनुसार कक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं एवं छात्र-छात्राएं निर्धारित गणवेश में महाविद्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।