देहरादून: आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 10.75 लाख रुपये ठग लिए गए। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसएचओ वसंत विहार होशियार सिंह ने बताया, ठगी को लेकर पवन कुमार निवासी शास्त्री नगर, सीमाद्वार ने शिकायत की है। पवन का कहना है कि चार माह पहले उनकी मुलाकात टीकम सिंह राठौर निवासी जलागम निदेशालय, मलिक चौक से हुई थी।
राठौर ने पवन से कहा था कि वह आयकर विभाग में नौकरी करता है। विभाग में कुछ भर्तियां निकली हैं। इनमें से कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी उसने पवन को दिलाने की बात कही। इसके लिए उनसे 10.75 लाख रुपये मांगे गए। रुपये पवन ने टीकम सिंह को दे दिए।
पवन ने बताया न तो नौकरी लगी और न ही उनके पैसे लौटाए गए। आरोपी टीकम सिंह पवन का फोन भी नहीं उठा रहा है। एसएचओ ने बताया, आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।