आज दिनांक 24/08/ 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) में NAAC प्रत्यायन समिति द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया ।
आज प्रथम दिवस पर सर्वप्रथम महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स द्वारा NAAC प्रत्यायन समिति सदस्यों का पायलटिंग कर अभिनंदन किया गया तत्पश्चात NAAC प्रत्यायन समिति के सदस्यों प्रोफेसर अपराजिता चौधरी (चेयरपर्सन), प्रोफेसर मनदीप कौर तथा डॉ पदमा द्वारा गंधराज, सिंदूरी एवं पारिजात पौधों का रोपण किया गया ।
इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ,आइक्यूएसी समिति संयोजक डॉ तनुजा बिष्ट तथा समस्त विभाग प्रभारी द्वारा अपने विभाग एवं उपलब्धियों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की गई ।
इसी क्रम में NAAC प्रत्यायन समिति सदस्यों द्वारा समस्त विभागों, पुस्तकालय ,वाचनालय प्रयोगशाला, कक्षा– कक्ष तथा कैंटीन इत्यादि का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा महाविद्यालय की भूतपूर्व छात्राओं ( ALUMINI ), वर्तमान छात्रों एवं उनके अभिभावकों के साथ वार्ता की गई।
अंत में आज NAAC प्रत्यायन के प्रथम दिवस की संध्या में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्तराखंड के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों की विभिन्न संस्कृति को दर्शाते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर NAAC प्रत्यायन समिति ,महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर अधिकारी– कर्मचारी उपस्थित रहे ।