शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 40 साल के इतिहास में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है।
टोक्यो ओलंपिक चैंपियन नीरज ने रविवार को हुए फाइनल में 88.17 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ विश्व चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया। पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि चेक गणराज्य के जाकुब वाडलेच ने 86.67 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया।
नीरज के हमवतन किशोर जेना (84.77 मीटर) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया। डीपी मनू 84.14 मीटर की थ्रो के साथ छठे स्थान पर रहे।
यह एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक में स्वर्ण जीत चुके नीरज पेरिस ओलंपिक 2024 के लिये भी क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने पिछले साल यूजीन में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था।
नीरज के अलावा अंजू बॉबी जॉर्ज (महिला लंबी कूद, 2003) विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिये पदक जीतने वाली एकमात्र एथलीट हैं।


More Stories
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया
गजा: क्वीली पट्टी के ग्राम पंचायत दाबडा की प्रथम बैठक समपन्न, अनेक प्रस्ताव पारित