महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता में आज दिनांक 05/09/2023 को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर प्राचार्य प्रो० अंजला दुर्गापाल द्वारा उन्हें माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके सुविचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया।

साथ ही गृहविज्ञान की प्राध्यापक डॉ० कंचन जोशी द्वारा ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर छात्र-छात्राओं को ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाने के उद्देश्य व हमारे जीवन पोषण के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया एवं खाद्य एवं पोषण प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो० अंजला दुर्गापाल एवं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो० विद्याशंकर शर्मा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर प्रो० मृत्युजय शर्मा, डॉ चम्पा टम्टा, डॉ० मोनिका बिष्ट, डॉ० दीप्ति कार्की, डॉ० राकेश कुमार, डॉ० ललित सिंह बिष्ट, डॉ० दर्शन मेहता, डॉ० ममता, डॉ० कंचन जोशी, डॉ० प्रियंका विश्वकर्मा, डॉ० स्वाति टम्टा, डॉ० स्वाति पंत लोहनी, डॉ० मीनाक्षी, डॉ० भावना जोशी एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में श्री गंगा गिरी, श्री राम जगदीश सिंह, श्री विपिन सिंह थापा, श्री सुनील प्रकाश एवं अधिकांश छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

About The Author