खबर जरा हटकर है: कभी कभी जीवन की कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जो कभी कभी जिंदगी को ही जोखिम में डाल देतीं हैं।

अमेरिका के मिशिगन का मामला भी कुछ कुछ ऐसा ही है. यहां एक महिला ने स्टेटस सिंबल के नाम पर Apple Watch ले तो ली मगर उसे सहेजने के नाम पर उसने जो किया, उसने तमाम लोगों को हैरत में डाल दिया।

दरअसल, मिशिगन में डिक्सन झील के एक आउटहाउस बाथरूम से सुबह करीब 11 बजे अचानक किसी महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज आने लगी. महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग भागे, तो देखा कि वो बाथरूम के बड़े पॉट के भीतर उतर गई है और अंदर ही फंसी हुई है।

लोगों ने हड़बड़ाकर में पुलिस को बुलाया. पुलिस वहां पहुंची तो टॉयलेट पॉट को पूरी तरह से हटाकर महिला को इमरजेंसी टूल्स की मदद से बाहर निकाला गया. वो गंभीर रूप से घायल थी।

मामले को जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि भला टॉयलेट पॉट के अंदर कोई कैसे घुस सकता है? तो बता दें कि आउटहाउस टॉयलेट एक छोटा, स्टैंड-अलोन स्ट्रक्चर होता है. ये एक तरह का गड्ढा बकेट टॉयलेट या ड्राई टॉयलेट होता है जो सीवर या सेप्टिक सिस्टम में बहता या खाली नहीं होता है।

पुलिस ने जब ऐसी हालत में महिला को बाहर निकालकर उससे पूछा कि वह आउटहाउस के बड़े पॉट के अंदर क्या कर रही थी. इसपर उसने बताया कि उसकी एप्पल वॉच पॉट में गिर गई, जिसे निकालने के लिए वो अंदर उतर गई. महिला को निकालने के लिए पॉट को हटाकर एक बड़े पट्टे के इस्तेमाल से उसे बाहर खींचा गया।

घटना के बाद पुलिस ने कहा कि आम लोग जान लें कि अगर किसी आउटहाउस टॉयलेट में आपकी कोई चीज गिर गई है, तो उसे इस तरह निकलने की बेवकूफी न करें. ये खतरनाक है।

About The Author