कोटा : आज राधा अष्टमी 23 सितम्बर को परम पूज्य श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर मैत्री गिरी जी महाराज महामंडलेश्वर श्रद्धेय हेमा सरस्वती जी महाराज के संरक्षण में संगीताचार्य श्रीमती संगीता सक्सेना सुश्री आस्था सक्सेना (गायिका ब्रांड एम्बेसेडर ) श्री देवेंद्र कुमार सक्सेना तबला वादक आदि ने ने 500 सौ लोगों के साथ 1000 हनुमान चालीसा का पाठ एवं चम्बल आरती सायं 6 बजे मौजी बाबा धाम कोटा में की ।
यह आयोजन अयोध्या में राम लला की स्थापना से पहले 10 करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ के संकल्प के क्रम में चम्ब के तट पर स्थित मौजी बाबा प्रांगण में राधा अष्टमी एवं महामंडलेश्वर श्रद्धेय रामानंद सरस्वती जी महाराज की स्मृति में आयोजित अनंत चतुर्दशी आयोजन समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें .महामंडलेश्वर श्रद्धेय .मैत्री गिरी जी महाराज महामंडलेश्वर हेमा सरस्वती महाराज श्री मनोज जी नेता खंडेलवाल सोनी जी आदि . वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये ।
बैठक के बाद हनुमान चालीसा का पाठ एवं चम्बल आरती सामुहिक रूप से किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन श्री सुमेर सिंह ने किया ।