खटीमा महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्राचार्य प्रो. एस.एन. राव एवं विभागाध्यक्ष डॉ. के.के.मिश्रा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में “पुरातत्व और काल निर्धारण” विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।

इस वर्कशॉप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रवेश लिए बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के सैकडो छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वर्कशॉप में विषय विशेषज्ञ कैमिस्ट्री डिपार्टमेंट (खटीमा महाविद्यालय) के डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय ने अपने व्याख्यान में छात्र -छात्राओं को रेडियो कार्बन डेटिंग, पोटेशियम आर्गन डेटिंग आदि वैज्ञानिक पद्धतियो के माध्यम से पुरातात्विक सामग्री जैसे पाषाण काल के औजार, हथियार, शैल चित्र, अस्थि-पंजर, समाधियों एवं विभिन्न अवशेषों से कार्बन एवं अन्य रेडियोधर्मी तत्वों से किस प्रकार से उनकी आयु एवं काल का निर्धारण कर सकते हैं इस विषय में महत्वूर्ण जानकारियाँ दी।

आयोजक डॉ. प्रशांत जोशी ने बताया कि इतिहास विभाग में छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास हेतु इस तरह के निरंतर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत जोशी ने किया मुख्य वक्ता डॉ. आशीष उपाध्याय का बैच अलंकरण एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत भी किया गया ।

इस अवसर पर मोहित पोखरिया, शुभम् पटवा, अर्पित कालौनी, शाबाज़, अरबाज़, निखिल पांडेय आदि मौजूद रहे।

About The Author