रोहन,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार,12.10.23: THDC द्वारा भेल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण के आरोप लगाया जा रहा है इस अतिक्रमण विरोध में सैकड़ों भेल कर्मचारीयों ने आंदोलन को और तीव्र गति प्रदान करने के लिये आज बृहस्पतिवार को सीएफएफपी गेट पर टीएचडीसी प्रबंधन की शव यात्रा निकाली। और भेल श्रमिक संगठनों ने सीएफएफपी गेट पर प्रदर्शन कर टीएचडीसी प्रबंधक का पुतला फूंका।
इस दौरान भेल श्रमिक नेता विकास सिंह ने कहा कि टीएचडीसी द्वारा पहले ही भेल 30 एकड़ भूमि पर अतिक्रमण किया जा चुका है। इसके पश्चात फिर से नियम विरूद्ध 9 एकड़ भूमि का जबरन अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया को लाभ पहुंचाने के लिए भेल की भूमि पर किए जा रहे अतिक्रमण का कड़ा विरोध किया जाएगा।
श्रमिक नेता राजवीर सिंह ने कहा कि भेल भूमि को खुर्दबुर्द नहीं होने दिया जाएगा। पंकज शर्मा ने कहा गया कि भेल परिवार एकजुट होकर अवैध कब्जे का विरोध करेगा।
इस दौरान विकास सिंह, पंकज शर्मा, रवि कश्यप, नईम खान, परमाल सिंह, इंद्रपाल शर्मा, सुभाष पुरोहित, संदीप चौधरी, मुकुल राज, अश्वनी चौहान, मनीष सिंह, संतोष तिवारी, रविन्द्र चौहान, अमृत रंजन, बलवीर रावत, जागेश पाल, अवधेश कुमार, सचिन चैहान, सियाशरण, ललित सैनी, मनमोहन, रितेश कुमार, अमरदीप मधु, मोहित शर्मा, रविन्द्र कुमार, नवीन गिरी, राजकिशोर, कृपाल सिंह, अमित गोगना, चंद्रशेखर, राजकुमार, अरविंद, तरुण डुडेजा, अमरजीत, कृष्ण कुमार, संदीप चौधरी सहित सैकड़ो की संख्या में भेल कर्मचारी शामिल रहे।


More Stories
हरिद्वार: सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन हेतु विकास भवन में बैठक आयोजित
विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया नमन,उनके चित्र पर अर्पित किए श्रद्धा-सुमन
प्रधानमंत्री मोदीजी की ‘मृत्यु-कामना’ वाली कांग्रेस की हिंसक मानसिकता अक्षम्य अपराध है—अरविंद सिसोदिया