December 23, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

कलयुगी बेटे की हैवानियत, बुजुर्ग मां की पिटाई का वीडियो वायरल, वकील बेटा गिरफ्तार

Screenshot 2023 10 30 17 05 53 974 Com.android.chrome Edit

माता पिता कितने कष्टों से अपने बच्चों की परवरिश करते हैं, अपनी जरूरतों को नजरअंदाज कर बच्चों की इच्छाओं/जरूरतों को पूरा करने में अपने दुःखों की भी परवाह नहीं करते।

माता पिता खुद अपने आप को गीले में रख बेटे को सुखे में सुलाते हैं। बेटा दिन में कितनी बार भी बिस्तर गीला करें उसे बदलते रहते हैं लेकिन जब माता पिता को बेटे की जरूरत होती है तो कभी-कभी कलयुगी औलाद मां बाप के इन अहसानो को भूल जाती है और क्रूरता का परिचय देती है।

ऐसा ही एक मामला पंजाब के रोपड़ से एक बुजुर्ग महिला के साथ  हुई क्रूरता का सामने आया है।

जहां वकील बेटे ने 73 साल की माँ को बिस्तर में पेशाब करने के का आरोप लगाकर बहुत मारा, जबकि पोते ने पानी गिरा जानबूझ कर लगाया था ‘पेशाब’ का आरोप ।

बुजुर्ग महिला की पिटाई और उसको प्रताड़ित करने की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामले में आरोपित महिला का बेटा ही है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, रोपड़ के ज्ञानी जैल सिंह नगर में 73 वर्षीय बुजुर्ग आशारानी अपने बेटे, बहू और पोते के साथ रहती हैं। उनके साथ यह सभी मिलकर मारपीट करते हैं। एक वीडियो में सामने आया कि उन्हें उनका बेटा अंकुर वर्मा पीट रहा है।

बेटे ने आरोप लगाया कि उसकी माँ ने बिस्तर पर पेशाब किया है। बाद में यह सामने आया कि बिस्तर पर बुजुर्ग महिला के पोते ने ही पानी फैलाया था और जानबूझ कर आरोप अपनी दादी पर लगाया, जिसके बाद बेटे ने अपनी ही माँ की पिटाई की।

यह पूरा मामला जब पीड़िता आशारानी की बेटी दीपशिखा को पता चला तो उन्होंने घर पर पहुँच कर अपनी माँ की हालत जानी और सीसीटीवी फुटेज निकलवाए। इसके पश्चात उन्होंने यह जानकारी पंजाब पुलिस को दी, जिन्होंने आरोपित अंकुर वर्मा को गिरफ्तार किया।

पीड़िता को घर से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में जाँच के दौरान के पीड़िता आशारानी के शरीर पर मारपीट के निशान मिले हैं। पीड़िता के बेटे पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 327, 342 और 323 के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

पंजाब सरकार में मंत्री डॉ बलजीत कौर ने इसकी निंदा की है। उन्होंने महिला एवं बाल संरक्षण मामले के विभाग से इस मामले की जाँच करने को कहा है।

यह पता चला है कि बूढी मां के बेटे को बार काउंसिल से निष्कासित कर दिया गया है और उसकी क्लब की सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है

About The Author