- ड्राइंग एंड पेंटिंग विभाग द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
हरिद्वार जनपद में स्थित धनौरी पी.जी. कॉलेज में दिनांक 31 अक्टूबर, 2023 को करवाचौथ के पूर्व संध्या पर महेंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्राध्यापिकाओं के हाथों पर मेहंदी लगाकर अपनी कला-प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में अंशिका धीमान ने प्रथम, शिवानी ने द्वितीय तथा उमरा मिर्जा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विजेता छात्राओं को कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अलका सैनी जी के द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य डॉ. करिश्मा तोमर एवं सुश्री मोनिका रानी के द्वारा किया गया। डॉ. सुनीता पासवान, डॉ. बलविंदर कौर, डॉ. रुचि शर्मा (संस्कृति कार्यक्रम प्रभारी), डॉ. किरण, डॉ. कल्पना आदि समस्त सहायक आचार्यगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।