Tuesday, September 16, 2025

समाचार

उत्तराखंड: राजकीय महाविद्यालय पोखरी में बनेगा उद्यमिता विकास केंद्र

Img 20231114 Wa0003

उत्तराखंड के राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत मेरा कौशल-मेरी पहचान जैसी अनेकों महती योजनाओं को सशक्त रूप से सफल बनाने के लिए “भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान” अहमदाबाद, गुजरात तत्वावधान में 5-10 नवंबर, 2023 छ: दिवसीय मेंटर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आज समापन हुआ ।

इस कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल के हिंदी विभाग के प्रभारी डॉ० राम भरोसे द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Img 20231114 Wa0001

इस महती योजना के अन्तर्गत शिक्षित युवकों को स्वरोजगार एवम् उद्यमिता कौशल संवर्धन तथा स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना है. साथ ही स्टार्टअप आइडिया, समस्या का चुनाव, वैल्यू, फीडिंग, उद्यमिता शिक्षा, उत्तराखंड के उत्पाद, पर्यटन आदि में संभावनाओं में संदर्भ में तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के प्रभावीकरण के विषय में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद में छ: दिवसीय प्रशिक्षण में अनेक विद्वानो ने अपने व्याख्यानो से सभी प्रतिभागियों को लाभान्वित किया।

भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद, के निदेशक प्रो० सुनील शुक्ला, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ० अमित द्विवेदी व संस्थान के डॉ० अंजनी सिंह द्वारा उद्यमिता एवम् स्टार्टअप के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों तथा छात्रों में किस प्रकार उद्यमशीलता का विकास करेंगे, इस पर गंभीर चिंतन-मंथन करते हुए विस्तार से चर्चा की।

इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय में अध्ययन छात्र-छात्रों को किस प्रकार उद्यमिता के प्रति संवेदनशील बनाना है, इसके लिए समय समय पर महाविद्यालयों में उद्यमिता केंद्रों की स्थापना की जाएगी और बूट कैंप के माध्यम से विद्यार्थियों को उद्यमिता हेतु प्रेरित किया जाएगा।

डॉ० राम भरोसे ने जानकारी देते हुए बताया कि देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड सरकार की महत्वपूर्ण और अति महत्वाकांक्षी योजना है , जिसके अंतर्गत उत्तराखंड सरकार की योजना है कि मार्च,2023 तक भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद और इसके देहरादून केंद्र के तत्वावधान में उत्तराखंड के समस्त राजकीय महाविद्यालयों एवम् विश्वविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को उद्यमशील बनाने हेतु 40 बूट केम्प्स का आयोजन किया जायेगा, प्रत्येक बूट कैंप में 250 विद्यार्थियों के प्रशिक्षण की वृहद् योजना है. जिसके लिए महाविद्यालयों में उद्यमिता शोध केंद्रों की स्थापना होगी।

इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में भी उद्यमिता विकास केंद्र की स्थापना की जाएगी।

About The Author