ब्यूरो: एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह कार सवार युवकों की मौत हो गई। हादसा मुज्जफरनगर के छपार थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के चार बजे के आसपास का है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के शाहदरा निवासी छह युवक मंगलवार कार से हरिद्वार की ओर आ रहे थे। जैसे ही इनकी कार मुज्जफरनगर हाईवे स्थित छपार थाना क्षेत्र में पहुंची जहां शाहपुर कट के पास इनकी कार अनियंत्रित होकर सामने एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार सवार सभी छह युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही छपार पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया। पुलिस ने कार के अंदर फंसे सभी मृतकों के शव निकाले। सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के निवासी बताए जा रहे हैं।


More Stories
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का तत्परता से निस्तारण करे संबंधित अधिकारी: जिलाधिकारी
हरिद्वार: एचआरडीए में सुशासन कैंप का आयोजन, 18 मानचित्र स्वीकृत – 20 निर्गत
पीएम मोदी व सीएम धामी दे रहे खेलोें का बढ़ावा-आशुतोष शर्मा