December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा कल सोमवार को होगा “निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प” का आयोजन

Img 20231119 Wa0002

हरिद्वार: रोटरी क्लब रानीपुर अपना 12वा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प 20/11/2023 से मेला हॉस्पिटल हरिद्वार में आयोजित कर रहा है।

इस कैम्प में जर्मनी से आए हुए डॉक्टर निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे। कैम्प में इलाज, दवाई, रहना, खाना सभी निःशुल्क है।

जिन व्यक्तियों के जलने से, दुर्घटना की वजह से अथवा किसी अन्य वजह से जीवन यापन में कठिनाई आ रही है, वह इस कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 7417403484 पर संपर्क करें।

About The Author