Thursday, October 16, 2025

समाचार

आयुर्विध्या जन जागरुकता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

Img 20231121 Wa0003

डीपी उनियाल,चंबा:  विकास खंड चम्बा के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय कठूड की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा डिम्पल रावत तथा भेषजिक धीरेन्द्र उनियाल ने जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ तिलारा विष्ट के निर्देशानुसार क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आयुर्विध्या कार्यक्रम शिविर आयोजित किया।

साथ ही छात्र छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार हेतु निशुल्क दवाइयां वितरित की।

तथा जागरूकता हेतु होम्योपैथिक चिकित्सा,सही दिनचर्या, जीवनशैली,पोषण, घरेलू औषधियां, योग सम्बन्धी जानकारी दी। बताया कि होम्योपैथिक उपचार से हर रोग का निदान किया जा सकता है । इस अवसर पर औषधीय गुणों वाले पौधों आंवला, जामुन आदि का वितरण भी किया गया।

होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ डिम्पल रावत ने बताया कि क्षेत्र में ओवरी,गजा ,गौंसारी विद्यालयों में आयुर्विध्या कार्यक्रम शिविर आयोजित किया गया जिसमें मौसम के अनुसार सही दिनचर्या जीवनशैली से स्वास्थ्य लाभ के लिए जागरूक किया गया।

छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार हेतु आवश्यकतानुसार औषधि दी गई, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गजा व गौंसारी में बुकलेट भी वितरित की गई।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विनोद नेगी सहायक अध्यापिका श्रीमती शकुंतला ने औषधीय गुणों वाले पौधों के मिलने पर डा डिम्पल रावत का आभार व्यक्त किया।

About The Author