October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर टोल कर्मचारी को कार ने रौंदा, घटना सीसीटीवी में कैद

Img 20231122 183851

लच्छीवाला टोल प्लाजा पर कार सवार ने टोल कर्मी को मारी जोरदार टक्कर।
टक्कर से टोल कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल टोल कर्मी डोईवाला का स्थानीय निवासी है जिसका नाम अजय है।

कार सवार व्यक्ति वीवीआईपी लाइन बंद होने पर दूसरी लाइन से भगाकर ले जा रहा था गाड़ी तो टोल कर्मी ने रोकने का प्रयास किया। परन्तु कार टोल कर्मी के पैरों को रौंद कर चलती गयी।

टोल मैनेजर की शिकायत पर डोईवाला कोतवाली पुलिस ने शुरू की जांच” घटना टोल में लगे cctv कैमरें में कैद हो गई।

About The Author