आज दिनांक 2 दिसंबर 2023 को इंदिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में प्लेसमेंट सेल एवं एमएसएमई भारत सरकार के तत्वावधान में चार साप्ताहिक यूनिक ग्राफिक्स एनएक्स कंप्यूटर कोर्स में पंजीकृत छात्राओं को कोर्स पूर्ण करने के उपरान्त प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित द्वारा प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।
आयोजक सचिव डॉ0 रितुराज पंत ने बताया कि एमएसएमई द्वारा प्रायोजित यह कोर्स निःशुल्क था।
इस यूनीग्राफिक्स एनएक्स कम्प्यूटर कोर्स में महाविद्यालय की 23 छात्राओं ने प्रतिभाग किया , जो दिनांक 16 अक्टूबर 2023 से दिनांक 10 नवंबर 2023 तक चला। एमएसएमई भारत सरकार के ई0एस0टी0सी0 एक्सटेंशन सेंटर हल्द्वानी यह प्रशिक्षण दिया गया ।
इस कोर्स में छात्राओं को टू डी तथा थ्री डी ऑब्जेक्ट डिजाइनिंग, एडिटिंग, मॉडिफिकेशन करना तथा मकान की इंटीरियर डिजाइनिंग की बारीकियां समझायी गई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 शशि पुरोहित ने कहा कि स्वरोजगार की दृष्टि से यह कंप्यूटर कोर्स छात्राओं के लिए सहायक हो सकता है।
जिससे के बाद स्वयं छात्राएं इंटीरियर एक्सटीरियर डिजाइनिंग अथवा अन्य ऑब्जेक्टिव की डिजाइनिंग करके स्वयं के साथ-साथ दूसरों के भी रोजगार प्रदान कर सकती हैं।
इस अवसर पर एमएसएमई की ओर से कोआर्डिनेटर निर्मल अधिकारी, केंद्र इंचार्ज सुनील भंडारी, प्रो0 ए0 के0 श्रीवास्तव, डॉ0 गीता पंत, डॉ0 ललित जोशी डॉ0 राजेश चौनाल आदि उपस्थित रहे।


More Stories
बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अमानवीय हिंसा, पूरी मानव सभ्यता को चुनौती – अरविन्द सिसोदिया
समर्थ पोर्टल की तकनीकी समस्या, महाविद्यालय मालदेवता के छात्र-छात्राओं की बढ़ीं समस्या
हरिद्वार: होटल भागीरथी मेें होने वाले क्रिसमस कार्यक्रम को प्रबंधन ने किया रद्द,