राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़,उत्तरकाशी में प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक संघ का गठन किया गया ।
जिसके अंतर्गत अभिभावक संघ में अध्यक्ष पद पर श्री रोशन लाल, उपाध्यक्ष पद श्रीमती संगीता, कोषाध्यक्ष पद पर श्री कैलाश बडोनी, सह- सचिव पद पर श्रीमती दीक्षा पंवार शिक्षक सचिव पद पर डॉ प्रमोद कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र को निर्वाचित किया गया।
उक्त बैठक में विज्ञान वर्ग एवं कला वर्ग कक्षाओं के संचालन के साथ -साथ महाविद्यालय में छात्रों की उपस्थिति और ड्रेस कोड का अनिवार्य रूप से पालन करने पर जोर दिया गया ।
महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं जैसे- छात्रा कॉमन रूम, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर शिक्षा, योगाभ्यास तथा नई शिक्षा नीति के तहत विभिन्न प्रकार की योजनाओं के बारे में अभिभावकों एवं छात्र- छात्राओं को जानकारी प्रदान की तथा समय-समय पर अभिभावकों एवं पुरातन छात्रों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने पर जोर दिया।
इसके साथ कार्यक्रम में महाविद्यालय के श्रीमती कृष्णा डबराल, डॉ कुलदीप, डॉ आलोक, डॉ वृजेश चौहान,डॉ कपिल सेमवाल,डॉ दीपक धर्मशक्तु, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ खुशपाल, डॉ.अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ रामचंद्र, , डॉ विनीत कुमार, डॉ प्रमोद कुमार सिंह तथा महाविद्यालय के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र संघ पदाधिकारि – अंशिका राणा, विजयलक्ष्मी, हितेष, नंदनी नौटियाल, छात्र-छात्रा- दुर्गेश, जितेन्द्र राहुल, प्रदीप ,अजय ,पलक,रवीना,आशिका, कंचन, सोनाली, नैनसा , रोबिन, साक्षी, दिया आदि मौजूद रहे।