इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल के अंतर्गत कला, विज्ञान एवं कॉमर्स की छात्राओं को विभिन्न नौकरियों में जाने हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।

इसके लिए मुख्य वक्ता के रूप में टाइम इंस्टीट्यूट के निर्देशक श्री अंकुर महाजन द्वारा छात्राओं को बहुत ही सरल तरीके से आत्मविश्वास बढ़ाने ,किस तरीके से व्यक्तित्व विकास किया जाए और कौन-कौन से ऐसे टिप्स हैं जिनको अपना अगर हम विभिन्न नौकरियों में अपना स्थान पा सकते हैं ,इन सबसे अवगत कराया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ शशि पुरोहित द्वारा सभी का स्वागत किया गया और सभी छात्रों को मार्गदर्शन दिया गया तथा किस तरीके से वह समाज में एक अपना स्थान बनाएं इसके लिए भी महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान किए गए।

करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक प्रोफेसर रश्मि पंत द्वारा सभी का स्वागत करते हुए छात्राओं को अभिप्रेरित किया गया और उन्होंने बताया की किस तरह हम इस सेल के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को कराकर छात्राओं को उसे मुकाम तक पहुंचा सकते हैं ,जहां आज देश की बेटियां पहुंच रही है।

महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग सेल इसके लिए आगामी कार्यक्रमों हेतु छात्राओं द्वारा ही सुझाव मांग कर कार्यों को आगे बढ़ाएगी।

अंत में डॉक्टर नेहा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और उन्होंने समस्त छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में डॉक्टर विद्या कुमारी डॉक्टर श्वेता और 95 बच्चों ने प्रतिभाग किया।