Tuesday, September 16, 2025

समाचार

नेहा प्रधान को पीएचडी की उपाधि एवं सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटेशन अवार्ड

Img 20240105 Wa0026

करिअर पाइंट यूनिवर्सिटी द्वारा नेहा प्रधान को इतिहास में शोध उपाधि प्रदान की गई।

उन्होंने “Historic Coinage of Hadoti Region (Prehistoric age to 19th century)” विषय पर अपना शोधकार्य कालेज शिक्षा राजस्थान सरकार से सेवानिवृत्त उपाचार्य इतिहास विद् डॉ.अरविंद कुमार सक्सेना के निर्देशन में पूर्ण किया है।

नेहा को इस विषय पर ”सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटेशन,, का अवार्ड भी प्राप्त हुआ है।

इस उपलब्धि पर उन्हें श्री सी पी शर्मा सहित कई परिजनों मित्रों प्रशंसकों ने बधाई दी ।

उल्लेखनीय है कि डॉ 0 नेहा प्रधान ने इतिहास में एम फिल, बाटनी में एम एस सी तथा पत्रकारिता में डिग्री कोर्स किया है ।

आप हिंदी साहित्य में एम ए भी कर रहीं हैं ।

आपने आकाशवाणी, टीवी चैनल पर उद्घोषक एवं राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर राष्ट्र का वाचन जन जागृति आदि समाचार पत्रों में भी कार्य किया है ।

About The Author