December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ग्राफिक एरा के दो छात्रों समेत तीन चरस तस्कर गिरफ्तार

Img 20240106 Wa0006

हरिद्वार: श्यामनपुर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन चरस तस्करों को गिाफ्तार किया है।

आरोपितों के कब्जे से एक किलो चरस बरामद हुई है। आरोपित बिना नम्बर की कार से तस्करी कर रहे थे। पकड़े गए आरोपितों में एक का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, जबकि दो अन्य ग्राफिक ऐरा के छात्र हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक श्यामपुर चैकिग अभियान पर थी। इसी दौरान चौकी चण्डीघाट पर चैकिंग के दौरान नजीबाबाद की तरफ से हरिद्वार की ओर आ रही एक सफेद रंग की कार अचानक चीला की तरफ भागने लगी।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए चौकी से थोड़ी ही दूरी पर चीला रोड पर स्लाईडिंग बैरियर गाडी के आगे लगा दिए जिस कारण कार चालक को मजबूरन कार रोकनी पड़ी।

संदेह होने पर कार की तलाशी लेने पर कार में चालक सहित तीन लोग मौजूद थे। तलाशी के दौरान कार से 01 किलो चरस बरामद हुई।

पूछताछ पर पता चला कि तीनों तस्कर चरस को हल्द्वानी से खरीदकर लाए थे और ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने जा रहे थे।

बरामद चरस के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना श्यामपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपित अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी एनएच 02 छोटा भारूवाला देहरादून का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी था।

अन्य दो आरोपित तरूण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर व अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून ग्राफिक एरा कॉलेज में बीबीए और बीसीए के सेकेंड ईयर के छात्र हैं।

आरोपितों के पास से चरस के अलावा लैपटॉप, 3 मोइाबल फोन, नगदी व बिना नम्बर की कार बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

About The Author