December 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: ट्रेन के शौचालय में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

Screenshot 2024 01 18 20 25 59 943 Com.whatsapp Edit

हरिद्वार: ट्रेन के जनरल कोच के शौचालय में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज गुरुवार दोपहर मुंबई जाने वाली बांद्रा एक्सप्रेस जैसे ही हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची,तभी ट्रेन में चेकिंग के दौरान ट्रेन के एक जनरल कोच मेे शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद मिला।

काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खोला गया तो आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए दरवाजा तोड़कर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा मिला।

मृतक की उम्र 24-25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया।

जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मृतक की तलाशी ली लेकिन उससे कोई दस्तावेज नहीं मिला।

मृतक पहनावे से मिडिल क्लास परिवार से प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असल कारण सामने आ पाएंगे। वहीं मृतक की शिनाख्त के सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

About The Author