हरिद्वार: जिला होमस्टे ऐसोसिएशन हरिद्वार के जिला अध्यक्ष मोनिक धवन ने बताया ने 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा तक हरिद्वार जिले में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाने एवं जन सहभागिता सुनिश्चित किए जाएंगे होमस्टे संगठन पर्यटन गतिविधियां संचालित करने वाले समस्त होमस्टे द्वारा अपने संस्थानों में सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाने हेतु विशेष स्वच्छता अभियान चलते हुए लाइटिंग दीप महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करेंगे।

यह होमस्टे ऑनर्स के लिए एक गर्व की बात है की हरिद्वार जिले के सारे होमस्टे ऑनर्स 22 जनवरी को सांस्कृतिक उत्सव की तरह अपने होमस्टे को सजाकर स्वच्छता का अभियान चलाते हुए दिवाली की तरह लाइटिंग कर अपने होमस्टे को लाइटों से सजाएंगे और अपने होमस्टे को दीपक जलाकर कार्यक्रम को आयोजित करेंगे।

500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद यह ऐतिहासिक दिन आ रहा है जब भगवान टेंट से अपने भव्य एवं दिव्या मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं होमस्टे ऑनर्स ने सजावट शुरू कर दी है श्री राम और बजरंगबली के झंडे लगाकर होमस्टे को फूलों से सजाकर तथा रंगों की रंगोली बनानी शुरू कर दी है ।

मौके पर मोनिक धवन शिव प्रसाद शास्त्री राजकुमार शर्मा हरीश भूटानी सरदार सुरजीत सिंह रवि सैनी आलम सिंह रावत यशवीर सैनी संजय रमेश चंद्र पाल जगदीश प्रसाद अब्बूयदेव शर्मा सुभाष चंद्र नीरज सैनी जगमोहन प्रसाद वीरेंद्र तिवारी पंकज कुमार सचिन कुमार पवन कुमार पुष्पेंद्र राठोर योगेंद्र गुप्ता विक्रम सिंह ललित मिश्रा मंजू वर्मा पूनम दीक्षित संजय जैन चेतन भाई प्रतिभा देवी सुनील हरीश कुमार मनोज कुमार राजेश आदि मौजूद थे।

About The Author