गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज मालदेवता रायपुर में मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवास पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं माननीय शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बीए ,बीएससी,बीकॉम ,बीएससी होम साइंस प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति को डीबीटी के माध्यम से सीधे छात्र-छात्रा के खाते में स्थानांतरित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेधावी छात्र-छात्राओं के समग्र विकास एवं उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति आवंटन किया ,ताकि लाभार्थी छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की अध्यापन कार्य हेतु सामग्री जैसे पुस्तक एवं स्टेशनरी कोई कमी ना रहे।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने सीधे छात्र-छात्राओं से वार्ता की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी।

प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा ने छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु बधाई दी और जीवन में परस्पर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय शिक्षा मंत्री जी का आभार भी व्यक्त किया ।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन योजना की संयोजक डॉ रितु कश्यप एवं डॉ पूजा रानी और लाभार्थी छात्र एवं छात्राएं श्वेता ,रितु पवार ,मोहित पवार ,राहुल कुमार ,सार्थक कुमार ,चमोली शीतल बसंत, अनुराग शर्मा, शिवानी , शहनुमा सलमानी एवं सचिन राठौर उपस्थित थे।

About The Author