वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 20/01/24 को भौतिक विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ योगेश भट्ट द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला कॉन्सेप्ट आफ फिजिक्स पॉपुलर लेक्चर्स डेमो एंड लो कॉस्ट एक्सपेरिमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय संरक्षक प्राचार्य प्रोफ जी आर सेमवाल द्वारा की गई।
कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ मनीष मेहता, वादिया भू विज्ञान संस्थान देहरादून, डॉ रोहित शर्मा डीएवी कॉलेज देहरादून, डॉ गुंजन पुरोहित डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिक्स डीएवी कॉलेज देहरादून, डॉक्टर डी के कोठियाल डिपार्टमेंट ऑफ़ मैथमेटिक्स डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, डॉ आर के दीक्षित डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून एवं डॉ आर के डिंमरी प्राचार्य महाराजा डिग्री कॉलेज सहारनपुर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ योगेश भट्ट द्वारा सभी वक्ताओं का स्वागत किया गया साथ ही कार्यशाला की प्रस्तावना से सबको अवगत कराया गया।
प्रथम वक्ता डॉक्टर मनीष मेहता वाडिया भूविज्ञान संस्थान देहरादून के द्वारा ग्लेशियर और उत्तराखंड विषय पर विस्तृत रूप से बताया गया ।
उसके बाद डॉक्टर गुंजन पुरोहित ने लेजर से संबंधित बारीकियां को छात्र-छात्राओं को समझाया । श्री रोहित शर्मा ने अपने प्रयोग से भौतिकी के कठिन से कठिन प्रश्नों को अपने प्रयोग द्वारा छात्र/छात्राओं को समझाया।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गये। आज कल दिनांक 19 जनवरी को शुरू हुई कार्यशाला का सफल समापन हुआ साथ ही आज से शुरू दूसरी कार्यशाला का समापन कल होगा।
इस अवसर पर प्राध्यापक वर्ग में प्रोफ आर एस गंगवार,डॉ राखी डिमरी, डॉ आर अल केस्टवॉल,डॉ बिनोद रावत, डॉ डी के भाटिया, डॉ आर पी बदौनी, डॉ नीलम ध्यानी, श्रीमती पूजा राठौर, डॉ पूजा पालीवाल, डॉ राजकुमारी, डॉ मंजू, डॉ सीमा, डॉ निरंजन, डॉ प्रवेज़, डॉ अविनाश, डॉ विजय बहुगुणा, एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।