आज दिनांक 22 जनवरी 2024 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी की नमामि गंगे इकाई के एनवायरमेंटल सोल्जर ने नैनीताल रोड के पीछे केनाल रोड के पास अवस्थित शिव मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया।
नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ0 रितुराज पंत ने कहा कि हमारे मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भारत में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिरों, तीर्थ स्थलों एवं अन्य धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जहां अयोध्या में रामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है वहीं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर यह सफाई अभियान चलाया गया।
छात्राओं , नगर निगम एवं स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर के आसपास फैले कचरेऔर कूड़ा करकट को इकट्ठा कर कचरा गाड़ी में रखा साथ ही सभी लोगों ने वहां स्वच्छता का संकल्प भी लिया।
लोगों ने अपने आसपास क्षेत्र को साफ-सफाई रखने के लिए एक दूसरे को प्रेरित भी किया ।
इस अवसर पर रजनी फर्त्याल, राशि कुमारी, प्रियंका, उर्मिला, मनोज नेगी सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।