हरिद्वार: विष्णु लोक कॉलोनी में २२/०१/२०२४ को श्री राम जानकी विष्णु लोक समिति द्वारा वार्ड क्रमांक ५३ में श्री राम मंदिर बनाये जाने हेतु किया भूमि पूजन जिसमे बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी रहे मौजूद
सोमवार श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन विष्णु लोक वासियो ने प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया एवं वार्ड में श्री राम मंदिर बनाये जाने हेतु धर्म ध्वज स्थापित किया जहां सभी स्थानीय निवासियों ने श्री राम जी का भव्य मंदिर बनाये जाने हेतु संकल्प लिया।
सभी कॉलोनी वासियो में मंदिर बनाये जाने हेतु खुशी का माहौल है।
इस कार्यक्रम में पार्षद एडवोकेट हितेश चौधरी ने कहा आज पूरे देश ने जो दृश्य देखा है उसे हमारी कई पीढ़ी नहीं देख पायी हम सब सौभाग्यशाली है की प्रभु श्री राम का मंदिर हमारे सामने बना इसी खुशी में वार्ड वासियो ने अपने वार्ड में भी आज श्री राम जी मंदिर बनाने का जो संकल्प लिया ये स्वागत योग्य है।
इस कार्यक्रम में पूजा अर्चना आचार्य दीपक उनियाल जी द्वारा कराई गयी
एवं कार्यक्रम को शिवनंदन जी ,महेंद्र जी ,पंकज जी ,सुरेंद्र मंगोलिया जी ,जोगेंद्र यादव जी ,रामदयाल जी ,राकेश यादव जी ,फूलवन्ती , बाला ढिगान,दीपक कुमार जी, महक सिंह जी, अरविंद यादव जी,विजय गुरुंग जी , प्रेम लम्बा जी,गुप्ता जी ,अजय जी ,धीरज जी ,नागेंद्र जी ,जय प्रकाश जी ,मोहर सिंह जी ,राजपाल जी , अरविंद यादव जी,राजेंद्र जी ,सचिन कुमार एवं समस्त वार्ड ५३ द्वारा सहयोग किया गया।