October 22, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

डिग्री कॉलेज मालदेवता की छात्रसंघ महासचिव ने परीक्षा परिणाम सुधारने की करी मांग

Img 20240130 165515

हाल ही में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम सैमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें अधिकांश छात्र कम्युनिकेशन विषय की परीक्षा में फेल दर्शाए गए हैं।

अपने परीक्षा परिणामों को लेकर छात्र असंतुष्ट नजर आ रहे हैं, लगभग सभी छात्र जो बाकी विषयों में पास हैं वह केवन कम्युनिकेशन विषय में फेल हैं, जबकि उसे सबसे आसान विषय बताया जा रहा है। छात्रों को संदेह है कि विश्वविद्यालय द्वारा उनके रिजल्ट में कम्युनिकेशन के अंक जोडे ही नहीं गए, और लापरवाही से उन्हें NQ( NOT QUALIFIED) दर्शाया गया है।

महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के आग्रह पर छात्रसंघ महासचिव किरन कोठारी एवं विश्वविद्यालय के पूर्व महासंघ महासचिव उदित मौर्य ने महाविद्यालय प्रशासन एवं विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से चर्चा करी ।

छात्रों में आशंका के चलते छात्रसंघ महासचिव किरन कोठारी द्वारा विश्वविद्यालय के कुलपति को परीक्षा परिणाम की पुनः जांच हेतु ज्ञापन भेजा गया।

महाविद्यालय परीक्षा विभाग ने भी अपने स्तर पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

About The Author